Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

सीएम धामी ने 604 नियुक्ति पत्र बांटे, 2023 में 10 हजार नियुक्तियों का एलान

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और युवाओं को रोजगार देने के मकसद से प्रदेश सरकार की ओर से प्रयास जारी है। इस दिशा में कदम उठाते हुए प्रदेश भर के स्वास्थ्य विभाग में आज सीएचओ, एएनएम और नर्सिंग समेत कई पदों पर 604 नियुक्तियां की हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए चयनित कर्मियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति पाने वाले युवाओं से कहा कि सरकार की उनसे अपेक्षा है कि आप लोग इस विभाग में बेहतर तरीके से काम करेंगे। आप की उपस्थिति का लाभ आम लोगों को भी मिलेगा।
बता दें कि प्रदेश सरकार अगले वर्ष मार्च तक स्वस्थ विभाग में 10 हजार और नियुक्तियां देने की तैयारी में जुटी है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि एक साल के भीतर 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में यह सभी नियुक्तियां करवाई गई हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये भी कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जहां पर सीएचओ के माध्यम से टेली मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। उत्तराखंड में 1900 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। लगभग 1500 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें से 604 नव नियुक्ति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *