कुमाऊंनी गीतों पर थिरके सीएम धामी, नेताओं का लगा जमावड़ा
मुख्यमंत्री आवास में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ ही तमाम अधिकारी और नेता मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली की गीतों पर कुमाऊंनी डांस करते दिखाई दिए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा रंगों का त्यौहार होली लोगों के जीवन में सुख समृद्धि, खुशियां लेकर के आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो विकसित भारत का संकल्प है उसे विकसित भारत के संकल्प में राज्य की विरासत और विकास दोनों ही आगे बढ़ेंगी. उत्तराखंड राज्य भी विकसित भारत के संकल्प में अपना योगदान देगा. ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा, इसके लिए सभी को इस होली पर संकल्प लेना है कि हम सब लोग आपस में मिलकर गंतव्य की ओर बढ़ते हुए इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएं, ताकि उत्तराखंड देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो.