मान गये भाजपा के रूठे, एश्वर्य और कुलदीप को साथ लाये सीएम धामी
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा ने आखिरकार कुलदीप रावत और एश्वर्या रावत को मनाने में कामयाबी हासिल कर ली। कमसेकम केदारनाथ से सीएम धामी की रैली से जो तस्वीरें सामने आईं हैं वो तो यही कह रही हैं।
बीते दिनों आयोजित सीएम धामी की इस रैली में पार्टी नेताओं के साथ मंच पर एश्वर्य और कुलदीप रावत को भी जगह दी गई। उन्हें बोलने का अवसर दिया गया, उन्हीं की जुबानी जनता से वोट भी मांगे गये।
संगठन के कहने पर भी दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया। एश्वर्य रावत ने अपनी मां को याद किया और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की। कुलदीप रावत ने भी अपने वोटरों का साथ देने के लिये शुक्रिया आदा किया और कहा कि इस बार मेरे लिये बीजेपी के लिये वोट कर देना।
हालांकि इन दोनों नेताओं के चेहरों पर टिकट न मिलने की टीस भी साफ देखी जा सकती है।
टिकट कटने के बाद दोनों नेता शांत थे, जब बीते दिनों हरीश रावत ने एश्वर्या रावत से घर पर मुलाकात की तो इससे बीजेपी सजग हो गई। बताया जा रहा है कि असल में इसके बाद से ही भाजपा संगठन ने एश्वर्य को तरजीह देनी शुरू की है। अब देखना है कि भाजपा के ये दोनों दावेदार चुनावी प्रचार में उतर तो गये हैं लेकिन इनके कहने से इनके समर्थक भी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में खड़े होंगे या नहीं।