हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बादल फटने से तभाई मच गई है। जिला आपात अभियान केंद्र से मिली सूचना के हवाले से बताया कि चल्लाल पंचायत के छोझ गांव में सुबह करीब छह बजे बादल फटने के बाद से चार से छह लोग लापता हो गए थे । अचानक आयी बाढ़ में कम से कम पांच मवेशी बह गए हैं। बाढ़ में बहे 4 लापता लोगों की पहचान हो चुकी है। सभी लोग कामगार बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण और कसोल के बीच आज सुबह करीब 6 बजे बादल फटने की घटना हुई। इस वजह से पार्वती नदी के किनारे स्थित 6 कैफे हाउस, तीन कैंपिंग साइट, एक होम स्टे और गेस्ट हाउस बह गए। आपको बता दें कि जिला कुल्लू में हुई भारी बारिश से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। खासकर मणिकर्ण घाटी के अधिकतर मार्ग बंद हो गए हैं और जगह-जगह भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटना से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।