हिमाचल की सैंज घाटी में फटा बादल, जीवा नाले में आई भयानक बाढ़
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले की सैंज घाटी में बादल फटने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद इलाके में जीवा नाले में तेज़ सैलाब आ गया, जिससे आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है।
तेज बहाव में निचले इलाके की और बढ़ रहे सैलाब ने तटीय इलाकों में भारी नुकसान किया है।
इस कसोल से तस्वीरें सामने आई हैं, जहां गाड़ियां नदी की बाढ़ में बहती हुई दिखाई दी हैं।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक पार्वती नदी भी उफान पर है। एहतियातन लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक हिमाचल में बारिश का अलर्ट दिया है।