घनसाली के घुत्तु में फटा बादल, भारी बारिश से मची तबाही
टिहरी के घनसाली के घुत्तु भिंलग में बादल फटने से भारी तबाही मची है। यहां जगह-जगह भूस्खलन हुये हैं और कई मवेशी मलबे में जमींदोज हो गये हैं।
साथ ही गांव के कई घरों में मलबा घुस गया है। यहां खतरे की जद में आये दो परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया है।
भारी बारिश के चलते गांव में कई हेक्टेयर कृषि भूमि पूरी तरह से वॉश आउट हो चुकी है। साथ ही गांव की सड़क और मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान मेंडू सिंदवाल, गवाना मल्ला, कंडा, देवलिंग, सटियाला, बगर, चक्र, लोम भाट गांव में हुआ है।
प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा ले रही है। गनीमत रही कि यहां से फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।