अल्मोड़ा में फटा बादल, सूखा नदी में आई भयानक बाढ़, ग्रामीण ने कैमरे में कैद की तस्वीरें
भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा में बादल फटने के बाद गढ़वाल की सूखा नदी में अचानक बाढ़ की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
ग्रामीण ने इन तस्वीरों को लाइव कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया में ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं।
इस वीडियो शांति नेगी रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा में बादल फटने के चलते नदी में अचानक बाढ़ आई, ग्रामीणों ने समय रहते फोन पर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को आगाह कर दिया, जिससे जान माल के नुकसान से बचा जा सका।