दरोगा पर भारी पड़ा शासन के अपर सचिव से भिड़ना, दरोगा लाइन हाजिर
झाझरा पुलिस चौकी क्षेत्र में वित्त विभाग की सरकारी जमीन से रास्ता निकालने के मामले में थाना प्रभारी और शासन के अपर सचिव आपस में भिड़ गये। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें देखा जा सकता है कि अपर सचिव और दारोगा के बीच जमीन के विवाद को लेकर आपसी बहस हो रही है. मामला सरकारी जमीन के विवाद से जुड़ा है. जिसमें रास्ता निकालने को लेकर विवाद चल रहा है.
वायरल वीडियो में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान दिखाई दे रहे हैं जो की शासन में लंबे समय से वित्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं. और उनके साथ बहस करने वाले दारोगा का नाम हर्ष अरोड़ा है. जो की झाझरा पुलिस चौकी के प्रभारी हैं.
वीडियो सामने आने के बाद दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। शासन में अपर सचिव पद के वरिष्ठ अधिकारी के साथ पुलिस कर्मी का ये व्यवहार कई सवाल खड़े करता है। पुलिस की नजर में अगर वरिष्ठ अधिकारियों की ये हालत है तो समझा जा सकता है कि आम आदमी से पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी।