सामाजिक न्याय पर देहरादून में चिंतन शिविर, सीएम धामी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत बीते एक दशक में देश के करीब 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं. यह बात सीएम धामी ने देहरादून में आयोजित केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दो दिवसीय चिंतन शिविर में कही. इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में देश के 15 राज्यों के समाज कल्याण मंत्रियों, विभागीय अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की. शिविर में सामाजिक न्याय, नशा मुक्ति, स्वरोजगार, पेंशन योजनाओं और वंचित वर्गों के उत्थान पर मंथन किया गया.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सामाजिक न्याय को धरातल पर उतारने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले समाज कल्याण विभाग को सीमित कार्यों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह सामाजिक सशक्तिकरण का केंद्र बन गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाया गया है और पति-पत्नी दोनों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही, ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था लागू की गई है.