ट्रॉली पर झूलते बच्चे और हवा में लटकता भविष्य, पिथौरागढ़ में कुछ ऐसे स्कूल चले बच्चे
पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती धारचूला क्षेत्र का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
4 मिनय का ये वीडियो 24 साल के उत्तराखंड की हकीकत बयां करता है। जिसमें आज भी स्कूली बच्चे नदी पार करने के लिये रस्सियों का सहारा लेने के मजबूर हैं, ट्रॉली पर जान हथेली पर लेकर लटकते हुये स्कूल पहुंच रहे हैं। वो भी बेटियां….
ये वीडियो केदारनाथ उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे त्रिभुवन चौहान ने साझा किया है।
उत्तराखंड के मुनस्यारी के पास की ये तस्वीरें झकझोर देने वाली हैं। जिस राज्य में दिल्ली से ढाई घंटे में देहरादून पहुंचाने के दावे होते हैं, हैरानी है कि उस राज्य में बच्चों के नदी पार करने के लिये 20 मीटर का पुल नहीं बन सकता।
यहां से स्थानीय विधायक कांग्रेस के हरीश धामी हैं, सवाल उनकी विधायकी पर भी खड़े होते हैं।