मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार, 31 मार्च 2025 तक बनी रहेंगी मुख्य सचिव
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त होने से पहले उन्हें फिर से एक बार सेवा विस्तार दे दिया गया है। केन्द्र से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी अपनी सेवानिवृत्ति से दो माह पूर्व 31 जनवरी 2024 को मुख्य सचिव बनीं थीं। दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। आगामी 30 सितंबर को राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार खत्म हो रहा था, लेकिन ठीक 2 दिन पहले उन्हें फिर से छह माह का सेवा विस्तार दे दिया गया है।
बीते कई दिनों से शासन स्तर पर मुख्य सचिव को लेकर गहमागहमी चल रही थी। कायास यही लगाये जा रहे थे कि क्या सरकार राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार देगी या फिर कोई और उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनेगा। इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुये राधा रतूड़ी अगले छह महीने के लिये उत्तराखंड की मुख्य सचिव के तौर पर काम करती रहेंगी।