उत्तराखंड में जुटेंगे चार राज्यों के मुख्यमंत्री, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक कल
7 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं। गृह मंत्री टिहरी के नरेन्द्र नगर में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिमसें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। चारों राज्यों के सीएम के अलावा इस बैठक में चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में उत्तराखंड की ओर से दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन और इसके निदान के एजेंडे को चर्चा के लिए रखा गया है। जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और यूपी राज्यों के भी अपने अपने मुद्दों होंगे। मसलन केन्द्र सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं और उनके इंप्लिमेंटेशन पर चर्चा की जाएगी। गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक के बाद देर शाम देहरादून में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। जिसका एजेंडा पूरी तरह से लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर केन्द्रीत होगा।