यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे के बाद आज अयोध्या दौरे पर हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ सुबह 11:05 रामकथा हेलीपैड पहुंचे। इसके बाद 11 बजकर 10 मिनट पर हनुमानगढ़ी पहुचें। यहां से वे 11 बजकर 25 मिनट पर रामलला के दरबार में पहुंचे। जिसके बाद मुख्यमंत्री की मंडलीय समीक्षा में मंडल के अन्य जिलों के अधिकारी वर्चुअली प्रतिभाग करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या से जुड़ी परियोजनाओं के साथ मंडलीय समीक्षा भी करेंगे। बता दें कि आज दोपहर 2.30 सीएम मलिन बस्ती में दलित के घरों में सहभोग में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में चल रही परियोजनाओं का स्थलीय निरक्षण करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे तक महाराणा प्रताप प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही संतों से मिलने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।