आज से फिर शुरू होगी चारधाम यात्रा, भारी बारिश के चलते स्थगित की गई थी यात्रा
गढ़वाल में बारिश का दौर जरा हल्का पड़ा है जिसके चलते शासन ने आज से फिर चारधाम यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद शासन ने रविवार और सोमवार को यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया था। रविवार को यात्रा स्थगित रही मगर यात्रियों को चारधामों की ओर रूख बना रहा। यात्रा को लेकर गफलत का माहौल भी रहा, कई यात्री यात्रा पड़ावों पर भी रूके रहे। बारिश कम होने के बाद शासन ने सोमवार यानी आज यात्रा को फिर शुरू करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि राज्य में एक सप्ताह से भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। इस कारण पर्वतीय क्षेत्रो में लगातार भूस्खलन हो रहे हैं जिससे संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी तीर्थ यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
रविवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों में अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी। इसे देखते हुए शासन ने चारधाम यात्रा स्थगित रखी। यात्रा का स्थगन सोमवार को भी था मगर आज से यात्रा फिर शुरू कर दी गई है।