Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयहरिद्वार

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यात्रा व्यवस्था में बढ़ रही परेशानियां

जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार ने आज मंगलवार को बस टर्मिनल कंपाउंड पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों व्यवस्था में कुछ परेशानियां आ रही थीं। चारधाम यात्रियों को अपने अपने शहर जाने के लिए समय से बस नहीं मिल रही है। हरिद्वार में व्यवस्था से बाहर संचालित हो रहे वाहन और ओवर रेटिंग पर प्रशासन गंभीर है। सोमवार को 4750 यात्री यहां से रवाना किए गए। मंगलवार की दोपहर तक 3500 श्रद्धालु यात्रा पर भेजे जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने बस टर्मिनल कंपाउंड में रुके श्रद्धालुओं को स्वयंसेवी संस्था की ओर से उपलब्ध कराए गए पानी की बोतल और बिस्कुट वितरित किए। पंजीकरण कार्यालय जाकर उन्होंने आवश्यक जानकारी जुटाई। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों अत्यधिक भीड़ आ जाने के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित हुई थीं। अब सब कुछ ठीक कर लिया गया है और यात्रियों को समय पर वाहन मिल रहे हैं। वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था हो गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को चेक पोस्ट पर निरंतर जांच करने को कहा गया है। स्थानीय पुलिस को ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके बाद व्यवस्था में सुधार आया है

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *