चार धाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। इसी के तहत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा स्थित कक्ष में बैठक की। जिसमे पुलिस अधिकारीयों और चार धाम यात्रा रूट के सभी नगर निकाय के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यात्रियों के लिए रुकने, पार्किंग, शौचालय जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चाएं की गयी। बता दें कि चारधाम मार्ग पर स्थित रेस्टोरेंटों पर सर्विस चार्ज वसूलने पर रोक लगा दी गयी है। मंत्री ने कहा कि सभी रेस्टोरेंट संचालक जीएसटी बिल के साथ लेते है। ऐसे में सर्विस चार्ज देना कोई आवश्यक नहीं है। श्रद्धालुओं के वाहन के लिए स्कूल और कॉलेजों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वाहनों की संख्या बढ़ने पर ऋषिकेश और हरिद्वार से वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी। इसके साथ ही मंत्री ने यह भी कहा है कि यात्रियों से दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रायवाला और थराली में मीट की दुकानें यात्रा सीजन में बंद रखने या उन्हें ढंक कर रखने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने यात्रा के दौरान साफ़ सफाई को लेकर भी निर्णय लिए हैं। मंत्री ने निर्देश दिए कि एक मई से सभी निकायों में प्रतिदिन तीन चरणों मे सफाई की जाएगी। इसके लिए रोजाना सभी निकाय अपने क्षेत्रों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करेंगे। ताकि बाहर राज्यों से आये यात्री यह ना कहे कि उत्तराखंड से बीमार होकर आएं हैं। साथ ही प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने को कहा गया है।