30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा, बीकेटीसी के नए अध्यक्ष का इंतजार
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरु होने जा रही है लेकिन बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष की कुर्सी खाली है। प्रदेश सरकार अभी तक नए अध्यक्ष की ताजपोशी नहीं कर पाई है। ऐसे में बीकेटीसी की तैयारियां भी बिना अध्यक्ष के ही चल रही है। जबकि यात्रा के दौरान बदरीनाथ व केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन समेत अन्य कई धार्मिक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बीकेटीसी बोर्ड बैठक में निर्णय लिए जाते हैं। लेकिन अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने से यात्रा से पहले बोर्ड बैठक भी नहीं हो पाई है। ऐसे में चारधाम यात्रा व्यवस्था की तैयारियों पर भी असर पड़ सकता है.
बता दें कि वर्ष 1939 में अंग्रेजों के समय गठित बीकेटीसी में अध्यक्ष प्रदेश सरकार नामित करती है। निवर्तमान अध्यक्ष अजेंद्र अजय का तीन वर्ष का कार्यकाल सात जनवरी को पूरा चुका है। लेकिन अभी तक नए अध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है। बीकेटीसी अध्यक्ष पद के लिए कई भाजपा नेता लाइन में है। हालांकि इस पर मुख्यमंत्री को निर्णय लेना है। अब देखना होगा कि सीएम कब तक और किसे बीकेटीसी के अध्यक्ष की ताजपोशी सौंपते है…