चारधाम यात्राः कोरोना को लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था के आदेश
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अब खतरा चारधाम धाम यात्रा पर भी मंडरा रहा है। हालांकि अभी तक यात्रा में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरनते शुरू कर दिये हैं।
स्वास्थ्य विभाग को चारधाम यात्रा के आफलाइन पंजीकरण काउंटरों पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने के आदेश जारी किये हैं।
यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 24 काउंटर बनाए गए हैं। आईएसबीटी में छह काउंटर पर पंजीकरण हो रहा है। इसके साथ ही 25 मोबाइल टीम ऑफलाइन पंजीकरण कर रही हैं।
चुकि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 5 मरीज बाहरी राज्यों के हैं।
यात्रा में अधिकांष तीर्थ यात्री बाहरी राज्यों से आ रहे हैं ऐसे में अगर चारधाम यात्रा में संक्रमण की स्थिति बनी तो खतरा हो सकता है।