Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

चारधाम यात्राः कोरोना को लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था के आदेश

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच अब खतरा चारधाम धाम यात्रा पर भी मंडरा रहा है। हालांकि अभी तक यात्रा में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरनते शुरू कर दिये हैं।
स्वास्थ्य विभाग को चारधाम यात्रा के आफलाइन पंजीकरण काउंटरों पर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था करने के आदेश जारी किये हैं।
यात्रा ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में यात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 24 काउंटर बनाए गए हैं। आईएसबीटी में छह काउंटर पर पंजीकरण हो रहा है। इसके साथ ही 25 मोबाइल टीम ऑफलाइन पंजीकरण कर रही हैं।
चुकि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 5 मरीज बाहरी राज्यों के हैं।
यात्रा में अधिकांष तीर्थ यात्री बाहरी राज्यों से आ रहे हैं ऐसे में अगर चारधाम यात्रा में संक्रमण की स्थिति बनी तो खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *