Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडचारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा 2022ः इस बार आदि शंकराचार्य समाधि स्थल के भी होंगे दर्शन, अजेन्द्र अजय ने यात्रा तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून- इस बार तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के साथ आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल के भी दर्शन कर पाएंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने केदारनाथ यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के बाद यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यात्रा तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं और यात्रा आरम्भ होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।

बीते दिन केदारनाथ पहुंचे मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि मंदिर समिति का 22 सदस्यी अग्रिम दल भी केदारनाथ पहुंच चुका है और यात्रा को लेकर दल ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया कि केदारनाथ धाम में भीम शिला के करीब केदारघाटी के क्षेत्रपाल ईशानेश्वर मंदिर का भी निर्माण शुरू हो गया है। इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ में आस्था पथ, मंदिर परिसर, ईशानेश्वर मंदिर, आदि शंकराचार्य की समाधि, उदक कुंड का जाजया लिया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की यात्रा सुगम और सरल बने यही प्रयास किये जा रहे हैं। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं, साधू-संतों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से केदानाथ धाम तक जाने वाला पैदल रास्ता यात्रा के लिये सुचारू है। इस बार अचानक गर्मी बढ़ने के चलते यात्रा मार्ग के कुछ हिस्सों में बर्फ पिघल चुकी थी, बची बर्फ भी हटा दी गई है। आपको बता दें कि आगामी 6 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। जबकि यमुनोत्री-गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को खुलेंगे और इसी दिन से चारधाम यात्रा आरंभ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *