बदरीनाथ कूच पर निकले स्थानीय निवासी, पांडुकेश्वर में पुलिस ने लोगों को रोका
चारधाम यात्रा शुरू न होने से गुस्साये स्थानीय लोगों ने आज बदरीनाथ मार्ग पर पांडुकेश्वर में जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि स्थानीय पर्यटन कारोबारी, चारधाम के हकहकूकधारी और तीर्थ पुरोहित समाज चारधाम यात्रा शुरू नहीं होने से नाराज है। लंबे समय से यात्रा बंद है और अब रोजी रोटी के बढ़ते संकट ने स्थानीय निवासियों को भी सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है। एक हफ्ते पहले स्थानीय निवासियों ने बदरीनाथ धाम कूच करने का एलान किया था और आज इसी एलान के चलते बड़ी संख्या में लोग बदरीनाथ धाम की ओर निकल पड़े। मगर पांडुकेश्वर में पुलिस ने बैरीगेटिंग कर लोगों को रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी पुलिस भिड़ गये। बदरीनाथ धाम की ओर बढ़ रहे लोगों की पुलिस के साथ जबर्दस्त झड़प भी हुई।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लोगों ने कहा कि सरकार तालीबानी शासन की तरह काम कर रही है। भाजपा के बड़े नेता बदरीनाथ धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं मगर आम श्रद्धालुओं को धाम के आस-पास भी फटकने नहीं दिया जाता। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर सूबे की भाजपा सरकार कोर्ट में भी ठीक ढंग से पैरवी नहीं कर रही। जिसकी वहज से कोर्ट को चारधाम यात्रा पर रोक लगानी पड़ी है। स्थानीय लोग अभी भी बदरीनाथ जाने को लेकर अड़े हुये हैं।