अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है चारधाम यात्रा, केदारनाथ के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का एलान
शारदीय नवरात्र के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और मुहूर्त तय कर दिया गया गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व पर बंद होगी। इस दिन अभिजीत मुहूर्त की शुभ बेला पर 11 बजकर 45 मिनट पर कपाट बंद किए जाएंगे। 14 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखीमठ मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि निवास भैरोघाटी स्थित देवी मंदिर में होगा। इसके अगले दिन 15 aनवंबर को भाईदूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखबा मुखीमठ में पहुंचेगी।
बात यमुनोत्री धाम की करें तो कपाट 15 नवंबर को बंद किए जाएंगे, कपाट बंद होने का सटीक समय विजयदशमी पर्व के दिन तय होगा। जबकि, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि 24 अक्तूबर को विजयादशमी के दिन तिथि और मुहूर्त तय होगो। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को भाई दूज के दिन बंद करने की परंपरा है।