चारधाम यात्रा के दौरान श्रीनगर में बवाल, यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच मामूली बात को लेकर हुआ विवाद
बीती रात श्रीनगर में चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि यहां सिख यात्रियों ने हमला करने के लिये तलवारें खींच लीं।
इस दौरान यात्रियों द्वारा लोगों पर हमला भी किया गया। इस बवाल में लोग यहां-वहां भागते नजर आये।
इसके बाद गुस्साये लोगों ने चारधाम यात्रा मार्ग को जाम कर दिया। नाराज लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।
बाद में पुलिस ने जैसे-तैसे माहौल को षांत कराया।