Tuesday, April 16, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यरुद्रप्रयागस्पेशल

केदारनाथ धाम में बदली सुरक्षा व्यवस्था, अब शीतकाल में भी 12 पुलिसकर्मी देंगें ड्यूटी

केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित होने के बाद से सुरक्षा व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। धाम में पूरे शीतकाल के लिए एक सब इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जबकि, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी इस अवधि में फाटा से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। धाम में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये मंदिर में नजर रखी जाएगी। इससे पहले वर्षों में जब धाम के कपाट बंद हो जाते थे, उसके कुछ समय के बाद तक पुलिस वहां तैनात रहती थी। भारी बर्फ़बारी होने के बाद पुलिसकर्मी गौरीकुंड लौट आते थे और गैरीकुण्ड से ही धाम की सुरक्षा पर नजर रखते थे। लेकिन, अब गर्भगृह स्वर्णमंडित होने के कारण 12 पुलिसकर्मी नियमित रूप से शीतकाल के लिए धाम में तैनात किए गए हैं। रोस्टर के हिसाब से एक महीने बाद अन्य पुलिस कर्मियों को वहां भेजकर इन्हें धाम से वापस बुला लिया जाएगा।

बता दें कि बीते 27 अक्टूबर को मंदिर के कपाट बंद होने से पहले करीब 30 किलो सोने से धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित कर दिया गया था। ऐसे में धाम की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहें थे। वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शासन से धाम की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया था। इससे पहले भी केदारनाथ धाम में वर्ष 1996, 2006 और 2007 में चोरी हुई थी। जिसके बाद से इस वर्ष केदारनाथ धाम की सुरक्षा के लिए नए बदलाव किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *