पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं की सक्रियता से मंगलवार को मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश के आसार है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।मौसम वैज्ञानिकों ने बिजली गिरने व 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है। बारिश के चलते मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, आज पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। चार व पांच मई को पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, जबकि मैदान में आसमान में बादल छाए रहेंगे। छह व सात मई को फिर मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। कुछ इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की भी संभावना है। राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे, साथ ही बारिश होने की पूरी संभावना है।