देहरादून, नैनीताल में फिर बारिश के आसार, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली की चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम इन दिनों करवट ले रहा है और बादल पहाड़ से लेकर मैदानों तक बरस रहे हैं. बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी पर ब्रेक लगा दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य पहाड़ी जिलों में तेज गर्जना और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं.
खास बात यह है कि देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में तेज़ रफ्तार हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. मौसम की ये बदली चाल लोगों को सतर्क रहने का इशारा दे रही है.