14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये चैंपियन, उमेश कुमार भी पहुंचे हवालात
खानपुर विधायक के कैंप ऑफिस में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार पुलिस आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बीती शाम पुलिस ने देहरादून से चैंपियन को गिरफ्तार किया था।
इधर खानपुर विधायक के खिलाफ भी चैंपियन की पत्नी देवयानी ने पुलिस में मुकदमा कराया है, उन पर भी चैंपियन के घर जाकर हरिथारों से हमला करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने उमेश कुमार सहित उनके पांच समर्थकों को हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि बीते शनिवार को उमेश कुमार प्रणव चैंपियन के घर पहुंचे थे और उन्हें बाहर आने के लिए ललकारा था। उमेश कुमार का आरोप था कि चैंपियन ने उनकी मां के बारे में अपशब्द कहे हैं। इसके दूसरे दिन यानी रविवार को दोपहर 3 बजे प्रणव सिंह तीन गाड़ियों के साथ विधायक के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने भीतर घुसकर कार्यालय में खुली फायरिंग की।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच-पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों ओर के मुख्य आरोपियों के हथियारों के लाइसेंस कैंसिल करने की तैयारी में है। खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग के बाद एक ओर जहां पुलिस एक्शन में है, वहीं इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।