चैंपियन और उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, प्रणव की पत्नी और बेटे के हथियार भी छीने
हथियारों के दम पर खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिये गये हैं।
प्रणव के जेल जाने के बाद अब डीएम हरिद्वार ने प्रणव सिंह उनकी पत्नी देवयानी सिंह और उनके पुत्र दिव्य प्रताप सिंह के नाम से जारी नौ हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचकर यहां फायरिंग कर हमला बोल दिया था।
जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया, बीते दिन उनकी कोर्ट में पेशी हुई जहां से उन्हें 14 दिन के लिये जेल भेज दिया गया है।
इधर देहरादून डीएम ने भी विधायक उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस को रद्द की कार्यवाई की है। उमेश कुमार ने भी रंग महल पहुंचकर चैंपियन के घर के बाहर हवा में पिस्टल लहराई थी। इस प्रकरण में उमेश कुमार की भी गिरफ्तारी हुई थी मगर उन्हें अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है।