चंपावत के देवीधुरा में शुक्रवार को फल और फूलों के साथ धूमधाम से बगवाल खेली जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मंदिर समिति ने बग्वाल के लिए पूरी तैयारी कर ली है। फल फूलों से दोपहर दो बजे बगवाल खेली जानी है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बगवाल की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बगवाल युद्ध का नजारा देखने के लिए देश विदेश से करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में शांति व सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है जबकि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस सीसीटीवी के जरिये नजर रखेगी। वाहनों की पार्किंग के लिए भी कुछ इंतजाम किये गए हैं जहां वन विभाग की चौकी और कनवाड़ मोड़ पर वाहन पार्क कराया जाएगा। बगवाल में चोटिल होने वाले योद्धाओं के तुरंत इलाज के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया है। वहीं प्रशासन ने आस पास के लोगों को अपने छतों में भीड़ जमा न होने देने की अपील की है ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। जबकि एसपी देवेंद्र सिंह पींचा ने शराब पीकर उत्पात मचाने तथा माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।