केंद्र सरकार नेहरू संग्रहालय का बदलेगी नाम, जानिए क्या होगा नया नाम
पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद दूसरी बार भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई है, पार्टी की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई, जहां पर दो बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा संसदीय दल की बैठक में निर्णय किया गया है कि नेहरू संग्रहालय का नाम बदला जाएगा और यहां पर देश के सभी 14 प्रधानमंत्रियों से जुड़े दस्तावेजों को सहेजकर रखा जाएगा। आपको बता दें कि नेहरू संग्रहालय को पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री मोदी अंबेडकर जयंती के दिन करेंगे।