’ह्यूमन एरर’ के चलते हुई थी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत, हादसे की जांच के बाद रिपोर्ट आई सामने
साल 2021 में हेलीकॉप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत हो गई थी। ये हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास पहाड़ों में हुआ था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 12 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पुष्टि हुई है कि दुर्घटना पायलट की गलती से हुई थी।
रक्षा संबंधी स्थायी समिति की एक रिपोर्ट हाल ही में लोकसभा में पेश की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना ’ह्यूमन एरर (एयरक्रू)’ के कारण हुई थी। यानी रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि पायलट की गलती की वजह से यह हादसा हुआ।
आपको बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य लोग तमिलनाडु के कोयंबटूर के सुलूर एयरफोर्स बेस से वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। ये सभी एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर में सवार थे। लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही हेलीकॉप्टर पहाड़ियों से टकरा गया। इस दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, शौर्य चक्र विजेता, इस हादसे में अकेले बच गए थे। लेकिन एक हफ्ते बाद इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।