250 वर्ग मीटर भूमि खरीद के मामलों की होगी जांच, सीएम धामी के बयान से हड़कंप
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के बाहर के लोगों द्वारा नगर निकाय क्षेत्र से बाहर 250 वर्ग मीटर भूमि खरीदने के मामलों की जांच की बात कही है। सीएम ने कहा कि संज्ञान में आया कि कई लोगों ने अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम से जमीनें खरीद लीं। अब इसकी जांच कराई जाएगी। कानून तोड़कर जो जमीनें खरीदी गईं, वह सभी सरकार में निहित होंगी।
इधर सीएम ने ये भी स्पष्ट किया कि कानून में जो परिवार की परिभाषा के उसके तहत जमीन खरीद के मामलों की जांच होगी। मसलन अगर किसी ने परिवार के ऐसे सदस्य के नाम पर जमीन खरीदी हो जो उसी पर निर्भर करता हो, जैसे पत्ती या पुत्र ऐसे मामलों की जांच की जाएगी।