सहस्त्रधारा रोड में निगम की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत
देहरादून- सहस्त्रधारा रोड मोजा हटनाला में सरकारी जमीन पर कब्जा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी कमल किशोर का कहना है कि यहां खसरा संख्या 160 और 162 नाले का रकबा है।
कमल किशोर का दावा है कि खसरा संख्या 162 सजरे में 13 मीटर चौड़ा था लेकिन कब्जे के बाद अब मौके 13 फीट रह गया है। वहीं खसरा संख्या 160 करीब 7 मीटर चौड़ा था जोकि अब महज 1 मीटर बचा है।
साफ है कि यहां सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। कमल किशोर का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में निगम को भी शिकायत की थी लेकिन कार्यवाई नहीं हुई है। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन में भी उनके द्वारा शिकायत की गई मगर वहां से भी कोई कार्यवाई नहीं हुई है।