Friday, July 18, 2025
उत्तराखंड

नैनीताल के भवाली में बांज के हरे पेड़ काटने का मामला, अवैध प्लॉटिंग और रिसॉर्ट बनाने का आरोप

देहरादून के खलंगा में साल के वृक्षों को काटने का प्रयास और उसके बाद हुआ जबर्दस्त बवाल अभी थमा भी नहीं था कि ऐसी ही एक और घटना नैनीताल से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भवाली के सौनगांव में करीब 11 बीघा जमीन में अवैध प्लॉटिंग और रिसॉर्ट बनाने के तैयारी चल रही है। यहां तक कि यहां एक टिन षेड भी खड़ा कर दिया गया है।
मूल निवास भू कानून संघर्श समिति के प्रदेष संयोजक मोहित डिमरी ने एक वीडियो जारी कर यहां बांज के हरे पेड़ काटे जाने का दावा किया है।
अगर भवाली के सौनगांव में वन विभाग अतिक्रमणकारियों और वृक्षों का कटान करने वालों के खिलाफ कार्यवाई नहीं करता तो खलंगा में अवैध निमार्ण को ध्वस्त करने वाले पर्यापरण प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता सौनगांव कूच की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *