Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

दिल्ली नंबर की कार… जिसे बचाने के चक्कर में हुआ भीमताल बस हादसा

भीमताल के आमडाली के पार हुई बस दुर्घटना की असल वजह अब सामने आ चुकी है। हादसे में घायल बस ड्राइवर ने अस्पताल में ये जानकारी दी है कि जिस जगह पर बस दुर्घटना हुई वहां अचानक सामने से एक दिल्ली नंबर की कार गलत लेन पर तेजी से सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में एक मासूम समेत 4 लोगों को मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गये। घायलों का अभी भी सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा है।
इसके अलावा विभागीय अधिकारियों की एक चूक भी अब सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिस जगह ये हादसा हुआ वहां आस-पास एक किमी की सड़क सकरी है और ज्यादा घुमावदार मोड़ रहित है, ऐसे में वाहनों की स्पीड बढ़ा दी जाती है, लेकिन स्थानीय लोग लंबे समय से यहां एक स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे, यहां तक कि स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी कई बार विभागीय अधिकारियों को यहां स्पीड ब्रेकर बनवाने के आदेश दिये थे,
अगर घटना स्थल के आस पास स्पीड ब्रेकर होते तो शायद वाहनों की रफ्तार कम होती और ये हादसा होने से टल सकता था। लेकिन मर्चूला बस हादसे के बाद भी किसी ने सबक नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *