पानी खरीदने के लिये रोकी थी कार, आरोपः पुलिस ने पहले चालान काटा फिर बच्चों के सामने पिता को पीटा
गंगा दशहरा पर भारी भीड़ के बीच हाइवे पर एक परिवार को गाड़ी रोककर पानी खरीदना महंगा पड़ गया। इसके लिये उन्हें जेल की तक जाना पड़ गया। मामला बीते दिन हरिद्वार का है जहां गंगा दशहरा के चलते भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान ज्वालापुर में एक परिवार ने पानी के लिये गाड़ी रोकी। मगर पुलिस ने यातायात व्यवस्था का हवाला देकर उनका चालान काट दिया। आरोप है कि परिवार के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की।
पिता को पिटते देख बेटी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाती रही मगर पुलिस ने एक नहीं सुनी। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि पुलिस कतई गुंडई पर उतारू है।
वहीं पुलिस का कहना है पहले यात्री परिवार ने पुलिसकर्मियों की वर्दी का कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर परिवार को गिरफ्तार कर लिया।