मसूरी में हुआ कार हादसा, चालक की मौत
मसूरी-झड़ीपानी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक हो गई. पुलिस अब हादसे की कारणों की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 21 फरवरी को दोपहर के समय एक इनोवा कार मसूरी-झड़ीपानी रोड पर अनियंतित्र होकर एक सड़क से पैराफिट तोड़ते हुए निचली सड़क पर जा गिरी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और उप जिला अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को निकालकर तत्काल उप जिला अस्पताल मसूरी भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया.