Friday, April 19, 2024
राजनीतिराष्ट्रीय

कैप्टन अमरिंदर हो सकते हैं एनडीएम के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, पंजाब साधना चाहती है भाजपा

नई दिल्ली- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। कैप्टन अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को भाजपा में मर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं जिसके बाद चर्चा तेज हो गई है कि कैप्टन को भाजपा उपराष्ट्रपति की कुर्सी सौंप सकती है। कैप्टन के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अच्छे संबंध रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी मर्ज करने के साथ उनकी उम्मीदवारी का भी ऐलान कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कैप्टन इलाज के लिए अभी लंदन में हैं। उनकी सर्जरी हुई है। वह इस महीने के दूसरे हफ्ते में पंजाब लौट आएंगे। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है। इससे पहले 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होंगे। इसके लिए 5 जुलाई को अधिसूचना जारी होने के बाद 19 जुलाई तक नामांकन भरे जाएंगे।
अमरिंदर के सहारे पंजाब साधने निकल रही है भाजपा
भाजपा कैप्टन के सहारे पंजाब को साधने की कोशिश कर रही है। खासकर सिख समुदाय से नजदीकी बढ़ाने के लिए भाजपा हर दांव खेल रही है। प्रधानमंत्री मोदी सिख शख्सियतों से मिल रहे हैं। लाल किले में श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव मनाया जाना भी इस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। कैप्टन पंजाब के सियासी दिग्गज हैं। शहरों से लेकर गांवों तक हर जगह उनकी पकड़ है। इसलिए कैप्टन के सहारे 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पंजाब की 13 सीटों पर नजर लगाए बैठी है। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के चलते सिख भाजपा से नाराज चल रहे हैं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह 2 बार पंजाब के सीएम रहे। उनका साढ़े 9 साल का कार्यकाल रहा। पिछले साल चुनाव से 3 महीने पहले कांग्रेस ने उन्हें सीएम की कुर्सी से हटा दिया। कैप्टन ने पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से नई पार्टी बनाई। फिर भाजपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ा लेकिन उनके कैंडिडेट के साथ कैप्टन खुद भी हार गए। भाजपा को भी सिर्फ 2 सीटें मिली। अब भाजपा कैप्टन के सहारे पंजाब साधाना चाहती है और इसके लिये उन्हें उपराष्ट्रपति की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *