Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

सरकार के अतिथि शिक्षक रखने के फैसले से एलटी शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थी नाराज

यूकेएसएसएससी की विभिन्न परीक्षाओं में चयनित हुये अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला अभी भी लंबित है। सरकार और आयोग की ओर से महज आश्वासन के कुछ नहीं मिल रहा है। इस बीच चयनित अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से लेकर उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फिर मुलाकात की है। इसमें एलटी शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों को कल एक बड़ा झटका भी लगा है। सरकार राज्य में 2300 अतिथि शिक्षक भर्ती करने जा रही है। एलटी शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी इस बात से आशंकित हैं कि सरकार रिक्त पड़े पदों पर अगर अतिथि शिक्षक रखती है तो उनका क्या होगा। सरकार को पहले चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने चाहिए और इसके बाद जो पद खाली रहते हैं उनमें अतिथि शिक्षक रखें जाएं। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि सरकार ने स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के अलावा दूसरी परीक्षाओं में अनियमितता की आशंका को लेकर एक जांच समिति का गठन किया है। ये समिति इस वक्त जांच कर रही है। समिति की रिपोर्ट आते ही नियुक्ति के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इस बीच आज चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की है। चयनित अभ्यर्थियों के मुताबिक सीएम ने कहा है कि जांच समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सार्वाजनिक करेगी और इसके बाद आयोग नियुक्ति के संबंध में फैसला लेगा। सीएम फिर दोहराया है कि ईमानदारी से भर्ती परीक्षा में पास हुये अभ्यर्थियों का सरकार अहित नहीं होने देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *