किराये का कमरा देखने घर आये और पैसों के लिये मकान मालिक की हत्या
देहरादून में एक सनसनीखेज हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई है। हत्या की साजिश ऐसी है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है।
पुलिस ने 9 दिसंबर को जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एनक्लेव में 75 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस हत्या में शामिल दोनों लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
हत्यारोपियों ने पुलिस को जो कहानी बताई है वो मानवता और विश्वास को तार-तार करने वाली है। घटना के दिन मेरठ और बागपत निवासी हत्यारोपी नवीन कुमार और अनंत जैन बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों के दिमाग में आर्थिक तंगी की वजह से पैसा बनाने की धुन सवार थी।
किराये का कमरा लेने के बहाने दोनों घर में दाखिल हुये। इस दौरान मकान मालिक ने उन्हें बिठाया, चाय तक पिलाई। इसी दौरान उन्होंने मेज में रखी मकान मालिक की बैंक पासबुक देखी और उस पर दर्ज रकम देख उनका ईमान डोल गया। इसके बाद उन्होंने बेरहमी से बुजुर्ग पर वार कर उनकी हत्या कर दी।