पीएम मोदी तक पहुंचा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का प्रकरण, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम को खिला पत्र
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आय से अधिक संपत्ति का मामला अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंच गया। इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मंत्री गणेश जोशी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
करन माहरा ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी के भारी भ्रष्टाचार से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्य सरकार के स्तर से तत्काल निर्णय लिया जाना चाहिए। क्योंकि विजुलेंस ने उन पर मुकदमा दर्ज कराने की स्वीकृति मांगी है।
इसके साथ ही करन माहरा ने इस मुद्दे पर राज्यपाल से भी मुलाकात की है, और मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।
पीएम मोदी को खत लिखने से पहले करन माहरा मंत्री गणेश जोशी के मामले में सीएम धामी से भी कार्यवाई की मांग कर चुके हैं।
आपको बता दें कि मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है और इस संबंध में विजुलेंस कोर्ट ने राज्य कैबिनेट से मंत्री पर मुकदमा दर्ज कराने की स्वीकृति मांगी है। अब देखना होगा कि करन माहरा के पत्र का पीएम की ओर से जवाब क्या आता है।