कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की कार दुर्घटनाग्रस्त, मंत्री की फ्लीट में घुसी अज्ञात कार
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गये। ये हादसा बहल चौक के पास हुआ जब मंत्री अपनी काफिले के साथ यहां से निकल रहे थे, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन मंत्री की फ्लीट में घुस आया। ये कार ठीक मंत्री गणेश जोशी के वाहन के आगे आ गया और दोनों में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें मंत्री की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के तुरंत बाद मंत्री गणेश जोशी को दून अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मंत्री की जांच की, गनीमत रही कि हादसे में मंत्री गणेश जोशी को चोटें नहीं आई। प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी।
बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन अचानक मंत्री की कार के आगे आ गया, जिसके बाद उसे बचाने के लिये मंत्री के चालक को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। जिसके चलते ये हादसा हुआ। वाहन कैसे वीआईपी फ्लीट के बीच आया इस बात को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।