कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का गजब बयान, बोले जो मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं वो अकबर और बाबर को मानने वाले हैं
पौड़ी के राठ क्षेत्र में भैरव मंदिर निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का विवादास्पद बयान सामने आया है।
मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि भैरव मंदिर निर्माण को लेकर जो लोग सवाल उठा रहे हैं वो अकबर और बाबर को मानने वाले हैं।
आपको बता दें कि राठ क्षेत्र में भैरवनाथ मंदिर को ट्रस्ट के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है, जिसका कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। विपक्ष के नेता गणेश गोदियाल भी इस मामले में स्थानीय लोगों की बात सुनने के हिमायती रहे हैं। ऐसे में धन सिंह रावत ने उन सभी लोगों को अकबर और बाबर का मानने वाला करार दिया है जो विरोध कर रहे हैं।