खरमास के चलते टल गया कैबिनेट विस्तार! मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को फिलहाल राहत
उत्तराखंड में होने वाले संभावित कैबिनेट विस्तार को फिलहाल टाल दिया गया है, जी हां खबर हैं कि भाजपा कैबिनेट विस्तार पर अब 14 अप्रैल के बाद विचार करेगी। ऐसा इसलिये क्योंकि 14 मार्च से खरमास शुरू हो गया है और 13 अप्रैल तक खरमास रहेगा। इस बीच किसी भी तरह का शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि इसके बाद ही सरकार कैबिनेट विस्तार पर विचार करेगी।
इसी के साथ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी फौरी तौर पर तब तक राहत मिलती दिखाई दे रही है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को राष्ट्रीय नेतृत्व ने ऐसे माहौल में चुप रहने और जनहित के विभागीय कार्यों को करते रहने को कहा है। इस बीच पीएम दे मंत्री से जो दूरी बनाई थी उसी लाइन को पकड़कर सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट चलते दिखाई दे रहे हैं। होली मिलन कार्यक्रम में इन दोनों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से दूरी बनाई रखी।