दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल की धूम, दुनिया में सबसे अनौखा है उत्तराखंड का बटर फेस्टिवल
आपने स्पेन के टमेटो फेस्टिवल के बारे में सुना या देखा होगा, थाईलेंड के वाटर और लालटेन फेस्टिवल के बारे में सुना होगा, स्कॉटलैंड का फायर फेस्टिवल, दक्षिण कोरिया के मड फेस्टिवल को भी देखा सुना होगा।
ऐसा ही बेहद खास और अनौखा फेस्टिवल भारत के छोटे से राज्य उत्तराखंड में बनाया जाता है, जिसमें दूध, दही और मक्खन की होली खेली जाती है।
जी हां उत्तरकाशी का चर्चित बटर फेस्टिवल। जो बीते दिन दयारा बुग्याल में बनाया गया। इसे अढूंड़ी उत्सव भी कहा जाता है जो अपनी पौराणिक और धार्मिक मान्यताओं के लिये जाना जाता है।
इस दौरान 11 हजार फीट की ऊंचाई पर, 28 वर्ग किलोमीटर में फैले दयारा बुग्याल में इस अनोखे पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार भी स्थानीय लोगों और सैंकड़ों की संख्या में आये पर्यटकों ने इस उत्सव में हिस्सा लिया।
ये पर्व प्रकृति के प्रति आभार जताने के मकसद से मनाया जाता है और इसके पीछे एक गहरी धार्मिक मान्यता जुड़ी है। बुग्यालों में ग्रीष्मकाल के दौरान ग्रामीण अपने पशुओं को चराने के लिए ले जाते हैं, और पशुधन को कायम रखने के लिये ग्रामीण हर साल प्रकृति के प्रति इस उत्सव के माध्यम से अपना आभार प्रकट करते हैं।