पिथौरागढ़ के प्रमुख होटल कारोबारी भुवन गुंज्याल की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भुवन गुंज्याल शुक्रवार की देर रात चंडाक स्थित अपने होटल में अपने स्कार्पियो कार से जा रहा थे। तभी यह हादसा हुआ। वहीं, सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें खाई में वाहन नजर आया। इस पर स्थानीय लोगो ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के साथ एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। कारोबारी भुवन का शव क्षतिग्रस्त वाहन के पास ही पड़ा था। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।