Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

देहरादून से महाकुंभ के लिये बसे सेवा शुरू, एक सुबह तो दूसरी शाम को निकलेगी

13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आगाज होने जा रहा है। 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार तीन साही स्नान और तीन सामान्य स्थान होंगे। दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक समागम में हर कोई अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहता है।
महाकुंभ में देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। और श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सभी राज्य सरकारों ने भी अपने-अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिये हैं।
इस क्रम में उत्तराखंड सरकार ने भी देहरादून से प्रयागराज के लिए 2 स्पेशल बसें शुरू कर दी हैं, देहरादून से प्रयागराज का सफर तय करेंगी।
देहरादून से प्रयागराज के लिए 2 विशेष बस सेवा शुरू की गईं हैं, इनमें से एक सामान्य बस है, जो रोजाना सुबह 10 बजे देहरादून आईएसबीटी से निकलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी।
दूसरी स्पेशल बस सुपर डीलक्स वॉल्वो है, जो रोजाना शाम 5 बजे देहरादून से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी।
दोनों शहरों के बीच करीब 800 किमी की दूरी है, जिसे साधारण बस करीब 18-19 घंटे और वॉल्वो बस करीब 16 घंटे में पूरा करेगी।
इस दौरान दोनों बसें हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगी।
वॉल्वो बस में देहरादून से प्रयागराज का किराया 2,279 रुपये तक किया गया है। जबकि सामान्य बस के लिए 1,160 रुपये का किराया देना होगा।
60 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिये यात्रा मुफ्त होगी।
श्रद्धालु डिपो के काउंटर के साथ ही ऑनलाइन भी अपना अडवांस टिकट बुक करवा सकेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों बसों में 2-2 ड्राइवर तैनात किए जाएंगे, जो बारी-बारी से बसें चलाएंगे। महाकुंभ की समाप्ती तक दोनों बसें रोजाना चलती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *