केदारनाथ में बंपर वोटिंग, महिला वोटरों ने दिखाया दम, मतदान के मामले में पुरूषों से आगे रहीं महिला मतदाता
बहुचर्चित केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव बुधवार 20 नवंबर को संपन्न हो गया है। महिला मतदाताओं ने जागरूकता के मामले में पुरुषों को एक बार फिर बहुत पीछे छोड़ दिया। वोट करने के मामले में केदारनाथ की महिलाएं पुरूषों से आगे रही हैं।
वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो केदारनाथ में ठीकठाक वोट पड़े हैं। केदारनाथ उपचुनाव में कुल 57.64 फीसदी मतदान हुआ है।
केदारनाथ में कुल मतदाताओं की संख्या 90 हजार 875 थी। जिसमें 45 हजार 956 महिला मतदाता और 44 हजार 919 पुरुष मतदाता शामिल थे।
कुल 53 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 28 हजार 329 महिला वोटरों ने वोट डाले और 25 हजार 197 पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया।
यानी उपचुनाव में पुरुषों के मुकाबले 3,132 ज्यादा.. महिलाओं ने वोट डाले। जब मंगलौर उपचुनाव में कांग्रेस को महज 400 वोट से जीत मिली हो ऐसे में 3,132 वोट काफी मायने रखते हैं।
23 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिये मतगणना की जाएगी।