रवि बडोला हत्याकांड के दोषियों के घर चलेगा बुलडोजर, जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण का भेजा नोटिस
देहरादून के बहुचर्चित रवि बडोला हत्याकांड के आरोपियों पर सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इस क्रम में हत्याकांड के आरोपी देवेन्द्र भारद्वाज को प्रशासन ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उनके द्वारा सरकारी संपत्ति पर बनाये गये अवैध मकान और डेयरी को हाटने के आदेश हुये हैं।
नोटिस में कहा गया है कि आरोपी देवेन्द्र भारद्वाज द्वारा रायपुर में 66 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण कराया जा रहा है। लिहाजा तीन दिन के भीतर अवैध निर्माण को स्वतः हटा लें। ऐसा न करने पर प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि रवि बडोला हत्याकांड के सभी आरोपी जेल में हैं। मगर परिजन और स्थानीय लोग पहले दिन से आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांग कर हैं, सीएम धामी ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की बात कही थी। अब अरोपियों की अवैध संपत्ति का चिन्हिकरण शुरू कर दिया गया है।