सड़क पर भेंस, किनारे तम्बू, टिहरी में हाईवे पर बसा दी बस्ती
विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र टिहरी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें झील के किनारे से गुजरने वाले हाईवे में पशु पालकों ने लगभग कब्जा कर लिया है। यहां हाईवे की एक लेन पर कई झुंडों में भैंसे बाधी गई हैं, और हाईवे के दूसरी ओर सड़क पर ही तंबू लगाकर बस्ती बसा दी गई है।
ये वीडियो जय भारत टीवी के एक व्यूवर ने हमें भेजा है। वीडियो से पता चलता है कि ये पशु पलाक गुजर्र हैं जो रानीपोखरी के रहने वाले बताये जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह यहां इनके द्वारा हाईवे पर लगभग कब्जा कर लिया गया है, वो बेहद चिंताजनक है, इनसे सुरक्षा को खतरा तो है साथ में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल पर बड़ा दाग भी है।