बजट 2025ः मिडल क्लास पर नजरें इनायत, इंकम टैक्स में छूट से लेकर आइये जानते हैं क्या सस्ता हुआ क्या महंगा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 को संसद में पेश कर दिया है। बजट में सरकार ने कई बड़ा ऐलान किये हैं। बजट में वित्त मंत्री ने इस बार मिडिल क्लास को दो-तरफा राहत दी है, जहां एक तरफ वित्त मंत्री ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई भी टैक्स न वसूलने का ऐलान किया है, वही दूसरी ओर मोबाइल फोन और टीवी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती कर दी है। ऐसे में मोबाइल और टीवी खरीदना सस्ता हो जाएगा।
चलिये आपको बताते हैं कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा-
ईवी और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी।
स्मार्टफोन सस्ते होंगे
इलेक्ट्रॉनिक कार
लेदर की चीजें
बुनकरों के बुने कपड़े
चमड़े से बने सामान
समुद्री उत्पाद
फ्रोजन फिश पेस्ट
जीवन रक्षक दवाइयां भी सस्ती होंगी।
महंगाई की बात करें तो चुकि पिछले बजट में सरकार ने सोने और चांदी में लगने वाली कस्टम डयूटी को घटाकर 6 फीसदी किया था, इस बार उसे यथावत रखा गया है, लोग उम्मीद कर रहे थे कि सोना चांदी सस्ता हो, तो वो नहीं होने वाला। सोने चांदी की महंगाई जारी रहेगी।
इसके अलावा इंटरैक्टिव डिस्प्ले पैनल, प्रीमियम स्मार्ट डिस्प्ले, फैबरिक जैसी चींजे भी महंगी हो जाएंगी।